Posts

Showing posts from June, 2021

अब खोए हुए स्मार्टफोन को बिना GPS लोकेशन, सिम कार्ड और इंटरनेट एक्सेस के खोजना असंभव नहीं है

Image
  अब खोए हुए स्मार्टफोन को बिना GPS लोकेशन, सिम कार्ड और इंटरनेट एक्सेस के खोजना असंभव नहीं है. खोए या चोरी हुए फोन को आसानी से IMEI नंबर की मदद से खोजा जा सकता है. इसके लिए आपको पुलिस कंप्लेन दर्ज करवानी होती है. इसके अलावा भी एक तरीका है जिससे IMEI नंबर की मदद से खोए या चोरी हुए फोन को ब्लॉक करवाया जा सकता है.  2/7 इसके लिए आपको Central Equipment Identity Register (CEIR) की वेबसाइट पर जाना होता है. इसके लिए  यहां पर  क्लिक कर सकते हैं. आप https://ceir.gov.in/Home/index.jsp पर लॉगिन भी कर सकते हैं. CEIR वेबसाइट को भारत सरकार और दिल्ली पुलिस, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट टेलीमेटिक्स (CDOT) ने मिलकर तैयार किया है.    3/7 CEIR पोर्टल पर बस आपको अपने खोए फोन का  IMEI नंबर  देना होता है. इसमें आपको किसी तरह के आईडी लॉगिन की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां तक की आपके फोन में अगर इंटरनेट कनेक्ट नहीं है फिर भी आप उसे ब्लॉक करवा सकते हैं.    4/7 अपने खोए हुए फोन नंबर का IMEI नंबर आप फोन के बिल या डब्बे पर देख सकते हैं. इसको लेकर...

Pubg sniper king

  Get free uc  get free uc